जयपुर में घूम रहे IIT बाबा की पुलिस ने की चेकिंग, झोले से बरामद चीज से पुलिस हुई दंग

KNEWS DESK- महाकुंभ मेले में सोशल मीडिया से वायरल हुए अभय सिंह उर्फ IIT बाबा की तकलीफें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। जहां महाकुंभ वायरल होने के बाद अखाड़ा समिति ने अभय सिंह को निष्कासित कर दिया था, वहीं पिछले दिनों पहले एक निजी न्यूज चैनल में कुछ साधुओं ने IIT बाबा के साथ मारपीट की थी। इस खबर ने काफी सुर्खी बटोंरी थी।

वहीं आज जयपुर पुलिस ने IIT बाबा को जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल से गिरफ्तार किया। दरअसल सोशल मीडिया में IIT बाबा ने जानलेवा कदम उठाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ट्रेस किया और जयपुर के रिद्धि सिद्धि क्लासिक होटल में पाया। पुलिस ने जब IIT बाबा के झोले की तलाशी ली तो उसमें गांजा और अन्य नशीले पदार्थ पुलिस को बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने IIT बाबा को गिरफ्तार कर शिप्रा पथ पुलिस स्टेशन ले गयी। हालांकि कम मात्रा में गांजा मिलने के कारण IIT बाबा को जमानत दे दी गई।

IIT बाबा ने पुलिस स्टेशन से बाहर आते समय कहा कि मेरे पास थोड़ा सा प्रसाद था। उसी को लेकर एफआईआर की बात कही गई। हालांकि किसी ने कहा था कि बाबा सुसाइड करने वाले हैं। इसी बात का बहाना लेकर पुलिस मुझे पकड़ने आई थी। गौरतलब है कि, बाबा के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।

About Post Author