भर्ती बोर्ड के चैयरमैन और अभ्यर्थी के सपने में आये पवनसुत हनुमान, कही ये अनोखी बात

KNEWS DESK- राजस्थान में पशु परिचर भर्ती की परीक्षा के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने ट्वीटर के माध्यम से भर्ती बोर्ड के चैयरमैन से रिजल्ट जारी करने की तारीख पूछी। भर्ती बोर्ड के चैयरमैन ने प्रश्न पूछने वाले अभ्यर्थी को ऐसा जवाब दिया कि उनका जवाब सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

दरअसल राजस्थान भर्ती बोर्ड ने विगत माह पशु परिचर भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के परिणाम का लंबे समय से इंतजार कर रहे है। ऐसे में अभ्यर्थियों ने भर्ती बोर्ड के चैयरमैन कर्नल आलोक राज से परीक्षा परिणाम के बारे में पूछा। अभ्यर्थी नंदकिशोर समरिया ने कर्नल आलोक राज को टैग करते हुए कहा, ” सर कल आपके भगवान मेरे भी वो ही है जी पवन पुत्र मेरे सपने में आए और बोले की फौजी साहब बहुत अच्छे हैं उनको बोलो की पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो क्योंकि पटवार की तैयारी नहीं हो रही तो आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे तो क्या कहना है सर आपका”

अभ्यर्थी के पवन पुत्र हनुमान जी वाली बात का जवाब भी कर्नल आलोक राज ने उसी अंदाज में दिया। कर्नल आलोक राज ने अभ्यर्थी को रिप्लाई देते हुए कहा, “नंदकिशोर जी, संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए, और बोले कि आजके युवा धैर्य रखना नहीं चाहते सबकुछ 2 मिनिट्स नूडल जैसे चाहते हैं तो उनको थोड़ा धीरज धरना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना, हो सके तो 3 मई तक खींचना, अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले?”

भर्ती बोर्ड के चैयरमैन और अभ्यर्थी के बीच हुआ ये संवाद अब वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे मजे लेकर शेयर कर रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.