जैसलमेरः घने कोहरे के चलते पुलिस जीप और स्लीपर बस की जोरदार टक्कर, इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी गंभीर घायल

डिजिटल डेस्क- राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे-11 पर पुलिस की गाड़ी और एक स्लीपर बस के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस की जीप सड़क पर पलट गई और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में मोहनगढ़ थाना प्रभारी (SHO) बाबूराम समेत तीन कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। यह हादसा शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे पोकरण थाना क्षेत्र के चाचा गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, मोहनगढ़ थाना पुलिस का जाब्ता पोकरण में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घना कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी बेहद कम थी। सामने से आ रही स्लीपर बस अचानक दिखाई दी और दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई।

राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से वाहन के अंदर फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला गया बाहर

शनिवार सुबह पोकरण और आसपास के इलाकों में कोहरा इतना घना था कि नेशनल हाईवे पर दृश्यता लगभग शून्य बताई जा रही है। ड्राइवरों को सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा तक नहीं लग पा रहा था। इसी वजह से चाचा गांव के पास यह बड़ा हादसा हो गया। टक्कर के बाद पुलिस की जीप असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार सभी पुलिसकर्मी अंदर फंस गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद घायल पुलिसकर्मियों को वाहन से बाहर निकाला। वहीं स्लीपर बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि शनिवार को पोकरण कस्बे में हिंदू संगठनों द्वारा एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस आयोजन को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी कड़ी में मोहनगढ़ थाने से SHO बाबूराम अपनी टीम के साथ सुबह पोकरण के लिए रवाना हुए थे, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी

हादसे में घायल SHO बाबूराम और तीन कॉन्स्टेबलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से पोकरण के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सभी को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। चारों घायलों को सिर, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पोकरण थाना पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज की जानकारी ली। कुछ समय के लिए नेशनल हाईवे-11 पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारु कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *