Ganesh Temple : इस शहर में हैं AC वाले भगवान गणेश, जानें क्या है खास वजह?

KNEWS DESK- पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। कई लोग गणेश मंदिर जाकर पूजा- अर्चना करते हैं इसी बीच हम आपको ऐसे खास मंदिर के बारें में बताने जा रहे हैं जो कोटा में है खास बात ये है कि यह मंदिर है कोटा एसी वाला गणेश मंदिर। यहां लोग भगवान को एसी वाले गणेशजी कहते हैं।

Ganesh Chaturthi 2022: घर की इस दिशा में बिल्कुल न रखें गणेश की मूर्ति,  जानिए सही दिशा - Vastu tips and suggestions, best and worst directions for  Ganesh murti at home

“कोटा एसी वाला गणेश मंदिर”

वैसे तो देश के अलग—अलग हिस्सों में मंदिरों के अनूठे व अनोखे नाम आपने कई बार सुने व देखें होंगे. जैसे व्हिस्की देवी, उज्जैन, बुलेट बाबा मंदिर जोधपुर, वीज़ा मंदिर हैदराबाद, चायनीज़ काली मंदिर कोलकाता लेकिन, कोटा मेंं एक ऐसा गणेश मंदिर है, जिसका नाम इन नामों से भी काफी अनोखा है, यह मंदिर है कोटा एसी वाला गणेश मंदिर। यहां लोग भगवान को एसी वाले गणेशजी कहते हैं।

इस बोला जाता है एसी वाला गणेश मंदिर

यह मंदिर कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित है। एयर कंडीशन (A.C) वाले गणेश जी के मंदिर में गर्मियां शुरू होने से पहले गणेश जी के लिए एयर कंडीशन चालू कर दिए जाते हैं। इस वजह से ही इस मंदिर का नाम एसी वाला गणेश मंदिर पड़ गया।

आपको बता दें कि यह सिद्धिविनायक गणेश मंदिर 100 वर्षों से भी अधिक प्राचीन है, इस मंदिर को A.C वाले गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है कि गणेश जी की प्रतिमा एक धोबड़े के पेड़ पर उभरी हुई थी। जिसके बाद विधि-विधान पूजा अर्चना पूर्वक क्षेत्रवासियों ने यहां गणेश जी का मंदिर बनाया गया और तभी से सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा। यहां गणेश जी की प्रतिमा के साथ साथ उस पेड़ की भी पूजा होती है, जहां गणेशजी की प्रतिमा उभरी हुई थी।

इस मंदिर की खास मान्यता है कि धोबड़े का पेड़ जिस पर गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन होते हैं उस पेड़ पर श्रद्धालु अपनी मान्यताओं की पर्ची एक लच्छे में बाधते हैं। माना जाता है कि यहां लच्छा बांधने से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है।

About Post Author