जयपुर में भीषण सड़क हादसे के घायलों से मिलने SMS पहुंचे सीएम भजनलाल, उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

KNEWS DESK – राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना में करीब 23 से 24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के ICU में भर्ती कर इलाज चल रहा है। इस हादसे ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घायलों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया और इलाज में कोई कमी न छोड़ने के निर्देश दिए।

दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर

बता दें कि सुबह 5:30 बजे के आसपास जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद एक ट्रक में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने करीब 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग के कारण भारी धुआं और जलने की गंध पूरे इलाके में फैल गई, जिससे हादसा और भी भयंकर हो गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

जयपुर में भीषण सड़क हादसा, आग में ज़िंदा जले 5 लोग

मुख्यमंत्री हादसे पर जताया गहरा दु:ख

सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, “जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही SMS अस्पताल जाकर डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन का बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

https://x.com/BhajanlalBjp/status/18699455976769

40 गाड़ियों में लगी आग

जयपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि आग के कारण करीब 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं, हालांकि अब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। फिलहाल सिर्फ 1-2 गाड़ियां बची हैं, जिनमें लगी आखिरी चिंगारी को बुझाने का काम जारी है। दुर्घटना के बाद जयपुर-अजमेर हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक ने अन्य वाहनों को टक्कर मारी, वह केमिकल से भरा हुआ था, जिससे आग और अधिक भड़की।

सवारी बसें भी शामिल

इस हादसे में दो सवारी बसें भी प्रभावित हुईं। भांकरोटा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर मनीष गुप्ता ने बताया कि हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ था। दमकल विभाग की टीम, सिविल डिफेंस की टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को राहत देने का कार्य किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, और राहत कार्य तेजी से चल रहा है।

स्थानीय प्रशासन की तत्परता

स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं। सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम भी पूरी चौकसी से इलाज में जुटी हुई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.