राजस्थान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका पर दिए बयान को लेकर हाईकोर्ट में मांगी माफी , न्यायपालिका पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप

 KNEWSDESK-  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न्यायपालिका पर दिए भ्रष्टाचार वाले बयान पर माफी मांगी। आपको बता दें कि सीजे एजी मसीह और जस्टिस एमएम श्रीवास्तव वाली खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी। पूर्व न्यायिक अधिकारी शिवचरण गुप्ता ने अशोक गहलोत के दिए गए बयान पर पीआईएल दाखिल की थी।

आपको बता दें कि अशोक गहलोत ने 30 अगस्त को न्यायपालिका को लेकर एक बयान दिया था । इस बयान में अशोक गहलोत ने कहा था कि  हाईकोर्ट में जज मुख्यमंत्री की सिफारिश से बनते थे । इसका मतलब कि न्यायपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था । इसके बाद पू्र्व  न्यायिक अधिकारी शिवचरण गुप्ता ने इसको लेकर पीआई एल दाखिल की थी। इस बयान को लेकर अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई । बता दें कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बयान को लेकर हाईकोर्ट में माफी मांग ली हैं।

हमने वो जमाना भी देखा 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि चाहे छोटी न्यायपालिका हो या बड़ी । सब जगह सेम हालात हैं। 25 साल पहले भी मुख्यमंत्री की सिफारिश पर हाई कोर्ट में जज बनते थे। मैं भी सेंटर में मिनिस्टर रहा हूं , हमने वो जमाना भी देखा है। मैंने भी किसी की सिफारिश की होगी । और यह मानी भी गई होगी । मेरे कहने से कई जज बने होंगे , लेकिन आज न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की कई बातें सामने आती रहती हैं।

 

About Post Author