राजस्थान : बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी , सात सांसदों को उतारा

KNEWSDESK –  बीजेपी ने राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 41 प्रत्याशियाें के नाम हैं। जिसमें सात सांसदों को टिकट मिला है। आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब सारी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं, वहीं हर पार्टियां अपने – अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं।  ऐसे में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 7 सांसदो को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया है. कई  दिग्गजों के नाम काट दिए गए हैं।

राजस्थान में  विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा हो चुकी हैं। ऐलान जैसे ही हुआ बीजेपी ने अपने 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी । इस लिस्ट में 7 सांसदों का नाम हैं। इसमें किरोड़ी लाल मीणा , किशनगढ़ भागीरथ चौधरी और सांचोर  देवजी पटेल , सांसद राज्यवर्धन राठौड़ , विद्याधर नगर सांसद दीया कुमारी , तिजारा बाबा बालकनाथ सांसद , शामिल हैं। इन बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारा है। इनका अपने – अपने क्षेत्र में  जनाधार है।

कई दिग्गजों का टिकट भी कटा है, इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक राजवी शामिल हैं।

About Post Author