शिव शंकर सविता- भक्त के घर बड़ी चोरी होने से बच गई। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर में रहने वाले सुभाष रावत अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए गए थे। घर सूना था और चोरों ने इसी मौके को अपना निशाना बनाया, लेकिन कहते हैं न जिस पर श्याम बाबा की मेहर हो, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दर्शन से लौटते ही सुभाष रावत के घर में ऐसा नजारा दिखा, जिसे देखकर वह सन्न रह गए। रात करीब 12.50 बजे जब दंपति घर पहुंचे और स्कूटी अंदर ले जा रहे थे, तभी उसकी रोशनी रसोई की दीवार पर पड़ी। वहां एग्जॉस्ट फैन के रोशनदान में कुछ अजीब सा दिखा। पास जाकर देखा तो एक युवक आधा घर के अंदर और आधा बाहर लटका हुआ था। वह कोई और नहीं, बल्कि चोरी करने आया चोर था, जो अपने ही जाल में फंस गया।
एग्जॉस्ट फैन के रास्ते की थी घुसने की कोशिश, आधे में ही फंस गया
दरअसल, चोर किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही वह आधा अंदर घुसा, तभी उसकी किस्मत ने साथ छोड़ दिया और वह वहीं फंस गया। संयोग देखिए कि ठीक उसी वक्त खाटूश्याम के दर्शन कर लौटे दंपति घर पहुंच गए। इसे परिवार और मोहल्लेवाले बाबा श्याम का चमत्कार मान रहे हैं। सुभाष रावत ने बताया कि अगर वे कुछ देर और देर से लौटते, तो घर में बड़ी चोरी हो सकती थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने तक चोर लगातार बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन नाकाम रहा। मोहल्ले में शोर मचते ही पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। करीब 1.15 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद रोशनदान में फंसे चोर को बाहर निकाला।
साथी चोर मौका देखते ही हुआ फरार
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसकी जेब से कार की चाबी बरामद हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वारदात से पहले गली में एक संदिग्ध कार घूमती देखी गई थी, जिस पर पुलिस का चिन्ह बना था और शीशों पर सफेद पर्दे लगे थे। आशंका है कि चोर इसी कार से आए थे। सुभाष रावत के मुताबिक, आरोपी अकेला नहीं था। उसका एक साथी भी साथ आया था, जो दंपति के घर पहुंचते ही छत के रास्ते फरार हो गया। पुलिस अब उस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे संदिग्ध कार और अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके साथियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।