मोदी की घोषणा,विपक्ष का टोकना ! 

Uttarakhand Desk, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती धूमधाम से मनाई गई. नौ नवंबर यानी कल राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. जहां प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी लगभग ढाई घंटे तक देहरादून में ही रहें. पीएम मोदी ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया और ₹8260 करोड़ की सौगात देवभूमि वासियों को दी. राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में भव्य आयोजन किया गया. जिसमें दो योजनाएं केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है. पीएम मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस- प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की थी.बीते दिन उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम मोदी की घोषणा में जमरानी और सौंग बांध परियोजनाएं प्रमुख हैं. लेकिन पीएम मोदी की घोसणाओ से नाखुश होते नज़र आ रही है, आपको बता दे कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है कि अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश को कोई बड़ी व नई सौगात नहीं दी. बल्कि प्रधानमंत्री ने जिन दो परियोजनाओं का जिक्र किया, उनमे कुछ योजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में यूपीए की सरकार ने मंजूरी देने का काम किया गया है. साथ ही नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के न केवल बेरोजगार युवाओं व महिलाओं को निराश किया बल्कि पिछले दिनों उत्तराखंड में आयी भीषण आपदा से प्रभावित नागरिकों की आशाओं पर पानी फेर दिया, कुल मिलाकर पीएम ने जो आठ हजार करोड़ रुपए की घोषणाएं की उनमें सोंग , जमरानी बांध समेत अधिकांश पुरानी व गतिमान योजनाएं हैं। साथ ही किसानों को दी जाने वाली किसान सहायता निधि के ६२ हजार करोड़ रुपए भी इसी आठ हजार करोड़ रुपए में शामिल है। आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के लोग आस लगाए बैठे थे कि शायद उनके लिए प्रधानमंत्री कोई पैकेज घोषित करेंगे इसी प्रकार राज्य के युवा वर्ग को उम्मीद थी कि प्रदेश में रोजगार व स्वरोजगार की कोई बड़ी योजना घोषित होगी और महिलाओं को भी उम्मीद थी कि पीएम रजत जयंती के अवसर पर कोई महिला सशक्तिकरण की बड़ी योजना राज्य को समर्पित करेंगे किन्तु यह सभी वर्ग पीएम की बेरुखी से नाराज होते हुए नज़र आये ।