मूर्ति विसर्जन के दौरान चार लोग गंगा में डूबे, अब तक कोई सुराग नहीं!

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

फिरोजाबाद- जनपद में नवरात्रि पूजा के लिये की गई माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना व नौ दिन चलने वाली पूजा के बाद किये जाने वाले मूर्ति विसर्जन में की जाने वाली लापरवाही कई लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला जनपद से एक बार फिर सामने आया है, जिसमें मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया, इस हादसे में विसर्जन के दौरान चार लोग गंगा में डूब गये। उधर मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है, बीते 15 घंटो से लापता लोगों की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक किसी की भी तलाश नहीं हो सकी है।

जानिये कहाँ की है पूरी घटना

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के ही सोरों-कासगंज गंगा जी के कछला घाट का है, जहाँ पर जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के गाँव बछगाँव के रहने वाले लोग गंगा में मूर्ति विसर्जन करने गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक मूर्ति विसर्जन के दौरान चार लोग गंगा में डूबने लगे। जब तक उन्हें पकड़ा जाता वो गहरे पानी में चले गये। जिसके बाद मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरू की, लेकिन 15 घंटे तक चली खोज में भी लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका। उधर घटना के बाद से गाँव में कोहराम मचा हुआ है।

About Post Author