मथुरा में बोले सीएम योगी: आयकर के छापों से सपा को पीड़ा क्यों है ?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मथुरा के महाविद्या स्थित रामलीला मैदान पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और कहा कि आयकर के छापों से सपा परेशान हो रही है। इस पर मैंने एक व्यक्ति से पूछा कि यह सब क्यों हो रहा है तो उन्होंने कहा कि आपको पता नहीं चोर की दाढ़ी में तिनका है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में और क्या कहा

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि 19 दिसंबर को 19वीं बार आया हूं। आज का दिन गोवा मुक्ति का दिवस है। क्रांतिकारियों का दिन भी है। जिन्होंने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी। यहां के पूज्य संतों के आशीर्वाद से कुम्भ करने का अवसर मिला। तब भी यहां आया। उन्होंने कहा किह यह वही धरती है, जहां का कण−कण पूज्य है।

टोपी पहनने की होड़

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले काशी, अयोध्या और मथुरा का नाम लेने से विपक्षी डरते थे। केवल टोपी पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव की पूजा के बाद श्रमिकों का सम्मान किया। दुनिया में भारत का लोहा मनवाया।

 

About Post Author