मंत्री ने की तू तड़ाक DM ने जोड़ दिए हाथ !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड के देहरादून में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में बादल फटने से पूरे देहरादून में  जान-माल का नुकसान हुआ है. जिससे कई दुकानें बह गईं और कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी. कुछ लोग अभी भी लापता है. इस बीच एक वीडियो ने सिस्टम को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जब जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच समन्वय नजर आना चाहिए. ऐसे समय में दोनों के बीच आपसी बातचीत और व्यवहार को लेकर टकराव नजर आ रहा है। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। देहरादून में आपदा के बीच मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिलाधिकारी सविन बंसल के बीच बात-चीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री ने डीएम को फोन न उठाने पर सार्वजनिक स्थान पर गुस्सा जाहिर कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी मंत्री गणेश जोशी की बात सुनकर हाथ जोड़ा और आगे बढ़ गए। इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे। अब इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही विपक्ष भी जिलाधिकारी सवीन बंसल के पक्ष में खड़ा नज़र आ रहा है. और मंत्री गणेश जोशी के व्यवहार पर सवाल खड़े कर रहा है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आई आपदा के बीच शासन, प्रशासन से लेकर पूरी मशीनरी जुटी हुई है। हर कोई अपने स्तर से इस आपदा की घड़ी में आपदा प्रभावितों को राहत दिलाने में जुटा हुआ है। लेकिन इस बीच एक वीडियो ने सिस्टम को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जब जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के बीच समन्वय नजर आना चाहिए, ऐसे समय में दोनों के बीच आपसी बातचीत और व्यवहार को लेकर टकराव नजर आया है। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। देहरादून में आपदा के बीच मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और डीएम सविन बंसल के बीच संवाद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री ने डीएम को फोन न उठाने पर सार्वजनिक स्थान पर गुस्सा जाहिर कर दिया। डीएम ने भी सुनकर हाथ जोड़ा और आगे बढ़ गए। इस दौरान डीएम, एसएसपी समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे। अब इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि मंत्री गणेश जोशी दिल्ली में थे. सोमवार रात को बादल फटने के बाद मंत्री देहरादून के लिए निकल गए। इस बीच मंत्री ने कई अधिकारियों और डीएम को फोन लगाया. डीएम का फोन नहीं उठा. मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि उच्च अधिकारियों और सीएम कार्यालय में फोन किया तो डीएम ने पलटकर बात नही की। मंगलवार को मंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने निकल गए। इस बीच उनका सामना डीएम और एसएसपी से हो गया। वायरल वीडियो में मंत्री गणेश जोशी डीएम देहरादून को कह रहे हैं कि कई बार कॉल किया, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं दिया। उसके बाद गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया, तब कहीं जाकर सविन बंसल का फोन आया मंत्री गणेश जोशी ने सविन बंसल से कह दिया कि तुम्हारा एसडीएम फोन उठाता है एडीएम फोन उठाता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते हो। जब मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया, तब तुम फोन उठाते हो। सविन बंसल ने इतना सुना और नमस्कार कहकर आगे निकल गए। विपक्ष भी अपने अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया दे रहा हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अफसरशाही बेलगाम हो गई है। तो कुछ कह रहे हैं कि मंत्री का व्यवहार सही नहीं है।

वही देहरादून में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अभी भी तेज दौर की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश की संभावना है। वही पुलों और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण देहरादून में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जनता से पुलिस की व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है। वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। मसूरी का रास्ता बुधवार को भी बंद रहेगा। विकासनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा. जो कि सिंघनी वाला चौराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेंगे। भाऊवाला, सुद्धोवाला, झाझरा से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को बालाजी धाम से डायवर्ट किया जाएगा और बडोवाला होते हुए प्रेमनगर, आईएसबीटी, देहरादून शहर में प्रवेश करेंगे। इसी रूट से इन स्थानों की ओर वापस जाएंगे। देहरादून शहर से विकासनगर, सहसपुर, झाझरा, सेलाकुई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जाएगा। हिमाचल, चंडीगढ़, पांवटा साहिब जाने वाले व्यक्ति सेंट ज्यूड चौक बडोवाला विकासनगर होते हुए जाएंगे। जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं। जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून, ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।

आपको बता दे, ब्यूरो केरेट्स को लेकर पहले भी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को विधायकों व मंत्रियों की तरफ से शिकायते दी गई थी. की जनता की जरूरत के समय अधिकारी फोन पर बात तक नहीं करते है. अब तो सोशल मीडिया में मंत्री गणेश जोशी और डीएम का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग भी अपने अपने तरीके से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है अफसरशाही बेलगाम हो गई है। तो कुछ कह रहे हैं कि मंत्री का व्यवहार सही नहीं है। अब आप ही इस चर्चा में बताए आखिर प्रदेश में चल क्या रहा है.क्या मंत्री सही है या नौकरशाह।