विवाहिताओं की ही दोबारा करा दी शादी
गोंडा- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बेटियों की शादी के लिये जो पैसा भेजा जा रहा है, उसे भृष्ट सिस्टम के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि अच्छा खासा पलीता लगा रहे हैं। हालात ये हैं कि ये मानसिक गरीब अफसर व नेता गरीब व असहाय बेटियों के पैसे को बंदरबांट कर सरकारी पैसे का खुला दुरूपयोग कर रहे हैं! करें भी क्यों न भईया आगे हो सकता है इसी पैसे से इन सच्चे गरीबों को भी अपनी बेटियों की शादी करनी हो! सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला दरअसल जनपद की ही एक विधासभा में ही आयोजित किये गये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकारी अलम्बरदारों ने विवाह कार्यक्रम में अच्छा खेल किया है।
क्या है पूरा मामला
मामला दरअसल सूबे के मुखिया द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से जुड़ा हुआ है, जिसमें सीएम बेसहारा व गरीब बेटिंयों के हांथ पीले करने के लिये प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसके माध्यम से प्रदेश की लाखों बेटियों के विवाह मुख्यमंत्री द्वारा सम्पन्न कराये जाते हैं, लेकिन जनपद के सियासी व नौकरशाही अलम्बरदार इसमें भी खेल करने पर तुले हुये हैं। सूत्र बताते हैं कि जनपद के गौरा विधानसभा के छपिया में आयोजित इस कार्यक्रम में अफसरशाही व नेताओं की मिलीभगत से विवाहित महिलाओं को ही दोबारा दिखावे के लिये बैठा दिया गया, ताकि सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा सके। इन भृष्टों को ये तक डर नहीं रहा कि कार्यक्रम में खुद समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री शामिल हो रहे हैं। इस पूरे मामले में क्षेत्रीय विधायक का भी रोल बताया जा रहा है। बहरहाल अब मामला मीडिया में आने के बाद जाँच की बात कही जा रही है, लेकिन देखो क्या होता है।