पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्रांसपोर्टर्स को अगले तीन महीनों के लिए बिना किसी जुर्माने के मोटर वाहन कर का भुगतान करने की दे अनुमति दी।
कोविड-19 महामारी की वजह से राज्य में ट्रांसपोर्टर्स का कारोबार प्रभावित हुआ है और ध्यान में रखते हुए इसको मान ने यह फैसला लिया है।
कैब चालकों और ऑटोरिक्शा चालकों को भी लाभ
सरकार का मानना है कि इस फैसले से कैब चालकों और ऑटोरिक्शा चालकों को भी लाभ होगा। भगवंत मान ने ट्वीट किया, ‘‘आज हम अपने ट्रांसपोर्टर साथियों से किया वादा पूरा कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण जो भी ट्रांसपोर्टर मोटर टैक्स नहीं भर पाए, अब वे अगले तीन महीने तक बिना जुर्माना या एरियर बकाया टैक्स भर सकेंगे। ट्रांसपोर्टर्स हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हैं, हम हर जरूरत के वक्त उनके साथ खड़े हैं।’’
भगवंत मान लेंगे अहम फैसला
इससे पहले शनिवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर संकेत दिया था कि वह पंजाब के ट्रांसपोर्टरों के लिए आज बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। यह जानकारी बाद में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने भी दी। उन्होंने लिखा कि पंजाब के ट्रांसपोर्टरों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अहम फैसला लेंगे।