बीते दो वर्षों से परेशान चल रहा था युवक
उन्नाव- कई बार बीमारी भी इंसान को इतना अंदर से झकझोर देती है कि बीमारी के साथ ही उत्पन्न हुआ मानसिक तनाव व्यक्ति को गलत कदम उठाने पर मजबूर कर देता है, और व्यक्ति अपनी जान तक दे देता है। जी हाँ दोस्तों कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जनपद से जहाँ बीते 2 वर्षों से बीमार चल रहे युवक ने अपनी बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि युवक बीते कुछ दिनों से लगातार अवसाद में था, यही वजह है कि युवक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
जानिये क्या है पूरा मामला
मामला दरअसल जनपद की सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव देवगनमऊ गांव का है, जहाँ का रहने वाला युवक पास के ही गाँव में मेला देखने के लिये निकला था लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की किन्तु उसे ढूंढ़ा नहीं जा सका। सुबह शौच के लिये गाँव के लोग जब बाहर जंगल की ओर गये तो उन्होने गाँव से बाहर आम के बाग में युवक का शव लटका हुआ देखा। इसके बाद उन्होने परिजनों को इसकी सूचना दी, तो कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, और मामले की जाँच की जा रही है।