आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने लिया फैसला
बुलंदशहर-राजधानी दिल्ली में बीते करीब एक साल से केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेेता राकेश टिकैत के आवाहन पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किये गये आज के भारत बंद को देखते हुये जनपद के प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इस बार बड़े रूप में होने जा रहे भारत बंद को देखते हुये जिला प्रशासन खासा कमर कसे हुये है। होने वाली अव्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये जनपद को 7 सेक्टरों में बाँट प्रशासन द्वारा कड़ी तैयारी कर ली गई है।
बंद किये गये नेशनल हाइवे
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज किये जा रहे भारत बंद व जनपद में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुये प्रशासन ने जनपद की ओर आने वाले सभी नेशनल हाइवे को बंद कर दिया है। इस बाबत प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हाँलाकि प्रशासन द्वारा स्कूल वाहन व स्वास्थय एंबुलेंस को छूट दी गई है, ताकि किसी बीमार व्यक्ति को कोई परेशानी न हो।