बदांयू कोतवाल की बेटी बनी आईएएस
बुलंदशहर: यूपीएसी परिणाम जारी होने के बाद शहर के लिये भी खुशखबरी आई है। जनपद की बेटी ने प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित की जाने वाली देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएसई में 704वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने जिले का भी नाम रोशन किया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक शहर की शिकारपुर तहसील के गाँव जखैता की रहने वाले व फिलहाल जनपद बंदायूं के बिसौली थाने में कोतवाल की पोस्ट पर तैनात पिता ऋषिपाल सिंह की बेटी अनुराधा ने यूपीएसी की परीक्षा पास करके 704वीं रैंक हासिल की है उनकी इस सफलता से पूरे गाँव सहित जनपद में भी खुशी की लहर है।
मेहनत व लगन से हासिल किया मुकाम
जैसा कि सब जानते हैं कि यूपीएससी परीक्षा में पास होना नाको चने चबाने जैसा ही है, जिसके लिये निरंतर मेहनत व अभ्यास की जरूरत होती है। शहर की बेटी ने सूत्रों को दी गई जानकारी में बताया कि उसने इस परीक्षा में पास होने के लिये निरंतर मेहनत की, साथ ही माता-पिता का आशीर्वाद होने से मैंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। फिलहाल बेटी की सफलता पर पर न सिर्फ माता-पिता बल्कि शहर भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उधर यूपीएससी में सफल होने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।