पार्टी नेतृत्व कर रहा सर्वे
लखीमपुरखीरी- प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी दलों के नेताओं ने कमर कस ली है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के विधानसभा चुनाव लड़ने की भी बात कही जा रही है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस महासचिव खुद चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव भी चुनावी अखाड़े में उतर सकती हैं। उनके लिये सीट की तलाश की जा रही है, ऐसे कयास हैं कि कांग्रेस महासचिव चुनाव को पार्टी आलाकमान लखीमपुर खीरी जिले की किसी सीट से चुनाव लड़ा सकता है।
आसान नहीं है कांग्रेस की राह
प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भले ही पूर्ण रूप से सक्रिय हों लेकिन कांग्रेस की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है। ऐसा कहा जा रहा कि कांग्रेस को अभी भी संघर्ष की जरूरत थी। उधर कांग्रेस महासचिव लखीमपुर खीरी से इस वजह से चुनाव लड़ना चाहती हैं, क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले लखीमपुर खीरी में किसान संगठनों व बीजेपी नेताओं के बीच तीखी झड़प हो गयी थी, जिसकी वजह से किसान संगठन के चार व बीजेपी के भी 4 कार्यकर्ता मारे गये थे व एक पत्रकार की भी बाद में मौत हो गयी थी। इस कांड को प्रियंका गांधी ने मुखर होकर उठाया था, और वो वहाँ किसानों से मिलने भी गई थीं।