Knews Desk, उत्तराखंड में 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगा अडानी ग्रुप। रविवार को अडानी ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंट रोड स्थित कैंप ऑफिस में मुलाकात कर इसका प्रस्ताव दिया। इसके तहत राज्य में जगह जगह कृषि और बागवानी फसलों के भंडारण केंद्र बनाने की योजना हैं। यह निवेश 500 करोड़ रूपये तक प्रस्तावित हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितिया और जलवायु औघानिक फसलों के उत्पादन के लिए काफी अनुकूल हैं। राज्य सरकार के निवेशको के अनुकूल नीतियां बनाई हैं। इसके कारण उत्तराखंड निवेशकों के लिए नयी डेस्टीनेशन के रूप में विकसित हो रहा हैं, जोशी ने यह भी कहा की सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर सकरात्मक हैं। और नजर में रखते वे चल रही हैं।
रविवार दोपहर अडानी ग्रुप के कॉर्पोरेट अफेयर्स के प्रमुख आनंद सिंह भसीन। जीएम आरके पांडे ने कृषि मंत्री के साथ बैठक में प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा की भंडारण का नेटवर्क से न केवल फसलों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा , बल्कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा जिससे किसानो को बहुत सहायता मिलेगी । बैठक में एमडी – ऑर्गेनिकबोर्ड विनय कुमारभी मौजूद रहे। अडानी से पहले टाटा अपना डंका बजाना चाहता हैं और वह भी अपनी कुछ नीतियों को लाकर बदलाव करना चाहते हैं। कुछ ऐसी नीतिया जिनसे किसानो को लाभ हो टाटा समूह यूएसनगर में इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाना चाहता हैं। उनका पूरा ध्यान इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में राज्य को आगे बढ़ाने पर हैं जो बहुत ही लाभदायक साबित भी हो सकता हैं।