परीक्षा परिणाम सुधारने की मांग को लेकर चल रहा धरना
जौनपुर: जनपद स्थित उच्च शिक्षा केन्द्र के रूप में विख्यात पूर्वांचल विद्यालय के छात्र-छात्रायेें रात भर से धरने पर बैठे हुये हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक विश्वविद्यालय के सामने धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारा परीक्षा परिणाम ठीक तरीके से घोषित नहीं किया गया है, उसमें गड़बड़ियाँ है, लिहाजा परीक्षा परिणाम बदला जाना चाहिये अन्यथा हम धरने पर यूँ ही बैठे रहेंगे। कुछ छात्र-छात्राओं के मुताबिक हमने परीक्षा देते वक्त उत्तर पुस्तिका में पूरा का पूरा लिखा था जिसके बाद भी विश्वविद्यालय के कापियाँ जाँचने वाले शिक्षकों ने हमें वाजिब अंक नहीं दिये हैं, लिहाजा हमें मजबूरन धरना देकर उत्तर पुस्तिका में सुधार की मांग करनी पड़ रही है।
धरने के दौरान बिगड़ी दो छात्रों की हालत
पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के छात्र -छात्राओं की ओर से दिये जा रहे धरने के दौरान दो छात्रों की हालत भी बिगड़ गयी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धऱने के दौरान हालात को संभालने के लिये प्रशासन तैनात किया गया है, जो कि हालात को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। बीती रात से ही सीओ व एसओ सहित अन्य अधिकारी छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुये हैं। धरनारत छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक परीक्षा परिणाम में विश्वविद्यालय सुधार नहीं करता वो धरने पर बैठे रहेंगे।