करोड़ो रूपये है बरामद चरस की कीमत
महाराजगंज- जनपद से लगती नेपाल सीमा पर सतर्कता बरत रही पुलिस ने कल एक बड़ी सफलता हासिल की। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद पुलिस कल नेपाल के सीमावर्ती इलाके में कल पेट्रोलिंग कर रही थी, इस दौरान सशस्त्र सीमा बल व पुलिस विभिन्न गाड़ियों की तलाशी ले रही थी। तभी पुलिस को नेपाल की ओर से आती हुई एक कार दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने उससे रूकने का इशारा किया लेकिन जब कार नहीं रूकी तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया जिसके बाद कार रूकवा कर जब उसकी तलाशी ली गई तो मौके से पुलिस ने प्रतिबंधित नेपाली चरस मौके से बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने एक महिला को भी मौके से गिरफ्तार किया है।
जानिये क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के ठूंठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर इलाके के टोला सोबड़ा का बताया जा रहा है। पुलिस व एसएसबी की टीमें इस इलाके में पूरी सतर्कता के साथ चेकिंग कर रही थी। तभी इस नेपाल से होते हुये इसी गुप्त रास्ते से एक कार दिखाई दी। भागने के दौरान पुलिस ने उसे घेरकर जैसे ही तलाशी ली पुलिस को उसके पास से 10 किलो 370 ग्राम प्रतिबंधित नेपाली चरस बरामद हुआ। इस चरस की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ 16 लाख के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।