परिजनों ने पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप
बुलंदशहर- जनपद में पुलिस पिटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है। उधर युवक की मौत के बाद परिजनों ने उग्र प्रदर्शन किया, परिजनों के आरोप के मुताबिक पुलिस ने किसी बात को लेकर युवक को पहले सड़क पर मारा पीटा, इसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने गयी वहाँ पर भी उसकी पिटाई की गयी, पिटाई से आई चोटों की वजह से उसकी मौत हो गयी। अब युवक की मौत के बाद परिजनों ने थाने के बाहर रोड पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा व आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस मामले में आरोपित पुलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिये नहीं तो प्रदर्शन जारी रहेगा।
जानिये क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के थाना छतारी के चोंढेरा गांव का है जहाँ का रहने वाला एक युवक किसी तरह ई रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करता है, लेकिन बीते दिनों पुलिस के एक सिपाही से मामूली बात को लेकर हुये विवाद के बाद से पुलिस जवान ने उसे मारा पीटा था। सूत्र बताते हैं कि मरने से पहले पिटाई से घायल रिक्शा चालक युवक ने दवाई की मांग की थी, लेकिन निरंकुश पुलिसकर्मी ने कोई ध्यान दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। अब परिजन आरोपित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर इस पूरे मामले पर जनपद के एसपी बजरंगबली चौरसिया ने फोन पर बताया कि मामले की जाँच के निर्देश दे दिये गये हैं जल्द ही आरोपित पुलिस कर्मीं पर कार्रवाई की जायेगी।