परेड ग्राउंड में सम्पन्न हुई रामलीला
हमीरपुर- जनपद में कल दशहरा के मौके पर कल परेड ग्राउंड चल रही रामलीला रावण दहन के साथ सम्पन्न हो गयी। इस बार की रामलीला में जनपद के लोगों में खासा उत्साह देखा गया, रामलीला मेला के मौके पर लाखों की भीड़ मौजूद रही। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद की रामलीला में इस बार खासा उत्साह इस वजह से भी रहा क्योंकि इस बार की रामलीला में रावण दहन तकरीबन दो साल बाद किया गया। ऐसा इस वजह से हुआ क्योंकि बीते 2 बार वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में कोविड 19 के नियमों का पालन कराया जा रहा था, जिसके तहत भीड़ होने को लेकर पाबंदी थी, यही वजह रही कि बीते वर्षों में रामलीला सांकेतिक रूप से सम्पन्न हुई थी।
जलाये गये रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतले
जनपद के पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाली इस बार की रामलीला में रामलीला के कलाकारों ने जबरदस्त तरीके से अभिनय कर सबका मन मोंह लिया। इस दौरान एक ओर जहाँ राम का अभिनय शानदार रहा तो वहीं लक्ष्मण, मेघनाथ के अभिनय ने भी सभी को चकित कर दिया। पूरी लीला के दौरान दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर देखा गया। लीला समापन के बाद बुराई के प्रतीक रावण, मेंघनाथ, और कुंभकरण का पुतला फूंककर जश्न मनाया गया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ सहित सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा।