आफत बनकर बरसी बारिश
बुलंदशहर: बारिश का मौसम जहाँ एक ओर किसानों के लिहाज से काफी सुखद माना जाता है तो वहीं आम गरीब परिवारों पर बारिश आफत बनकर बरसती है। जनपद में बीते कई दिन से रूक कर हो रही तेज बारिश ने एक बार फिर एक गरीब के मकान पर अपना कहर बरपाया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला जनपद की सदर तहसील के गाँव अडोली का है, जहाँ आफत की बारिश होने कच्ची दीवार ढहने से पूरे मकान की छत धराशायी हो गयी। इस हादसे में 5 लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनमें 3 की हालत अति गम्भीर बनी हुई है।
इलाज पर क्या बोले ईएमओ
हादसे के बाद सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों को दी गई जानकारी में जिला अस्पताल के ईएमओ परविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान घायल 5 लोगों में 3 लोगों की हालत गंंभीर बनी हुई है, जिनमें एक की कॉलर बॉन टूट गयी है, तो वहीं एक व्यक्ति की छाती में चोट आई है, तो वहीं अधिक चोट की वजह से तीसरे घायल की हालत अति गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में एक 12 वर्ष की बच्ची भी घायल हुई है। चिकित्सको की देखरेख में सबका इलाज कराया जा रहा है।