डॉक्टरों कि प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध, शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेजों में तैनात डॉक्टरों प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब जो भी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में तैनात है प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए पकड़े गए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाए.

शिक्षा विभाग ने जारी किया सर्कुलर

आपको बता दें कि यह प्रतिबंध 1985 से उत्तर प्रदेश में लागू है, परंतु इस पर कड़ाई से अनुपालन नहीं हो रहा था.  मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के आदेश पर राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर समस्त मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि वह इस आशय का प्रमाण पत्र दें कि उनके यहां तैनात डॉक्टर निजी प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं इसके बावजूद भी औचक निरीक्षण के दौरान कोई भी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करता हुआ पाया गया तो प्रधानाचार्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

About Post Author