लगभग 6 घंटे विलम्ब से पहुँचा सामाजिक परिवर्तन रथ
औरेया- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी छोटी बड़ी पार्टियों ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, प्रदेश की सभी पार्टियाँ अपने-अपने हिसाब से रथ यात्रा निकाल कर चुनाव प्रचार कर रहीं है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इसी कड़ी में आज प्रदेश के पूर्व कद्दावर मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी यानी प्रसपा का सामाजिक परिवर्तन रथ जनपद पहुँचा, जहाँ पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्दारा रथ का जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि प्रसपा का सामाजिक परिवर्तन रथ जनपद में करीब 6 घंटे देरी से पहुँचा। इस मौके पर परिवर्तन रथ पर सवार पार्टी महासचिव आदित्य प्रकाश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित बताई। उन्होने कहा कि प्रसपा सभी जाति वर्ग के लोगों की पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलेगी।
बोले प्रसपा महासचिव हम हैं मजबूत विपक्ष
जनपद में प्रसपा के चुनावी रथ में उमड़ी भीड़ को देखते हुये प्रसपा महासचिव ने कहा कि प्रसपा मौजूदा वक्त में एक मजबूत विपक्ष है, और आगामी चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित है। उन्होने कहा कि साल 2022 में भाजपा को रोकने के लिये पार्टी मुखिया शिवपाल सिंह यादव बूथ स्तर पर रणनीति बनायेंगे। अपनी पार्टी को मिले जनसमर्थन को देखते हुये उन्होने कहा कि यह जन समूह शिवपाल सिंह यादव की देन है। हमारी अपील है कि जो भी दल भाजपा को हरा सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं, वो हमारे साथ आकर रणनीति का हिस्सा बनें। उनकी यात्रा अनंतराम, अजीतमल, मुरादगंज, मंडी समिति औरेैया से होकर सुभाष चौक पहुँची जहाँ पर उन्होने मीडिया से मिलकर बात की और इस तरह समाजवादी परिवर्तन यात्रा का प्रथम चरण औरेया में समाप्त हुआ।