उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में कांग्रेस की नई टीम गठित होने के बाद से प्रदेश कांग्रेस विपक्ष के रोल में ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रही है. धराली आपदा, मानव वन्यजीव संघर्ष समेत कई मुद्दों पर मुखर होकर कांग्रेस, भाजपा से सवाल जवाब भी कर रही है. नई टीम में ऊर्जा भरने का काम न केवल कांग्रेस के राज्य स्तरीय नेता कर रहे हैं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि पार्टी हाईकमान भी उत्तराखंड 2027 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को मजबूत स्थिति के लिए नई टीम को बूस्ट अप कर रही है. शायद यही कारण है कि गणेश गोदियाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश के सभी नेता दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर रहे हैं.इस कर्म में अब कांग्रेस का अभियान 17 दिसंबर से आक्रोश रैली के तौर पर पौड़ी से चलाया जा रहा है.जिसमे कांग्रेस आपने दिग्गज नेता को प्रदेश के अन्य जिलों में उतरने का काम करेगी और जनता की समस्याओ को लेकर सरकार पर हल्ला बोलेगी वही दूसरी ओर सत्ता में रही भाजपा भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में जन जन की सरकार–जन जन के द्वार अभियान चलने जा रही ….यह अभियान 17 दिसम्बर 2025 से अगले 45 दिनों तक प्रदेशभर में संचालित होगा। इसके तहत प्रदेश की विभिन्न न्याय पंचायतों और ग्राम पंचायतों में विशेष कैम्प आयोजित कर आम जनता को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाएगा। जिस पर भाजपा के अभियान और कांग्रेस की आक्रोश रैली को लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच बयान बाजी के तीर चलने शुरू हो गए है
प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव आने से पहले ही सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है.सत्ताधारी पार्टी भाजपा केंद्र और प्रदेश से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को जनता के बीच उतरने के अभियान में आज से ही जुड़ चुके है वही विपक्षी दल भी सरकार के कामो और मनमानी को लेकर जनता के बीच आक्रोश रैली के माध्यम से प्रयास कर रहे है की वो भी 2027 में जनता के मुद्दों के साथ जनता के दिल तक उतर सके साथ ही अन्य दल भी भाजपा को हार का स्वाद चखाने के लिए अपनी रणनिति बनाने में जुट गए है मकसद सिर्फ एक की कैसे चुनाव जीता जा सके
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 17 दिसंबर से उत्तराखंड की प्रत्येक न्याय पंचायत में सरकार पहुंचेगी। प्रशासनिक अधिकारी और जिलाधिकारी स्वयं शिविरों में मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए भटकना न पड़े। यह अभियान कम से कम 45 दिनों तक चलेगा। सभी 28 विभागों के अधिकारी शिविरों में उपस्थित रहेंगे। लाभार्थियों को पहले से सूचना देकर योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा,वही कांग्रेस का आरोप है,भाजपा सरकार ने बीते वर्षो में प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया अगर अब सरकार जागी है तो खुद ही जनता से पूछ ले तो अच्छा होगा।
भाजपा की ओर से आगामी चुनाव को देखते हुए 45 दिनों तक प्रदेशभर में संचालित होने वाले इस अभियान के तहत कैम्प के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर समाधान करने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। कांग्रेस की तरफ से आक्रोश रैली का संचालन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौड़ी जिले से करने जा रहे हैं. जो की जिले के अलग-अलग क्षेत्र में आम लोगों के साथ जनसंपर्क सधेगे और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे इसके बाद दूसरे जिलों का भी कार्यक्रम निश्चित तौर पर तय है. वहीं कुल मिलाकर अन्य पार्टियों भी 2027 के चुनाव को देखते हुए जनता के बीच जन समस्याओं को लेकर मैदान में उतर चुकी है. अब देखने वाली बात यह होगी की जनता को और मुद्दों को कौन सी पार्टियां लुभाने में कामयाब रहेगी।