ट्यूशन जाते वक्त किया गया हमला
बुलंदशहर- जनपद में अपराधी कितने बेखौफ हैं कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब पढ़ने लिखने वाले बच्चों पर भी घात लगाकर हमला किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है, लेकिन हमारी पुलिस के मुताबिक कानून व्यवस्था दुरस्त है और लोगों का कानून पर विश्ववास है। जनपद में एक मामूली बात पर एक छात्र को इस कदर पीटा गया कि उसका सिर फट गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला जनपद के स्याना कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ के कठौरी गाँव का छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिये गया था लेकिन तभी बुलंदशहर अडडे पर किसी बात को लेकर दबंगों से उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद लाठी डंडों से लैस दबंगों ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। इस मारपीट में छात्र का सिर फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने बुरी तरह घायल छात्र को वहाँ से ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।