बोले प्रसपा सुप्रीमों सबको साथ आना होगा
इटावा- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव अपनी राजनैतिक जमीन तलाशने में लगे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज जनपद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र परचाह में निजी शोरूम के उद्घाटन के मौके पर उन्होने सपा-प्रसपा गठबंधन पर बयान देते हुये कहा कि हमने तो 20 नवम्बर साल 2020 में ही कहा था कि हम लोगों को बना रहने दो, मैं तो इंतजार करते-करते थक गया हूँ। आज भी मैने फोन किया था, मैसेज किया था कि बात कर लो, भाजपा को हटाने के लिये बात करना जरूरी है। भाषण के दौरान उन्होने आगामी विधानसभा चुनावों की तुलना महाभारत से करते हुये कहा कि अब तो युद्ध ही होना है, द्रोणाचार्य और भीष्म को कोई नहीं मार सकता था, पांडवों ने तो सिर्फ 5 गाँव माँगे थे और पूरा राज्य कौरवों के लिये छोड़ दिया था, ठीक उसी तरह मैने भी अपने साथियों से सिर्फ सम्मान मांगा था। उन्होने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सबको साथ आना जरूरी है।
लखीमपुर खीरी कांड पर भी बोले शिवपाल
भाषण के दौरान पूरी रौ में दिखे शिवपाल सिंह यादव ने लखीमपुरखीरी हादसे पर बोलते हुये कहा कि जब हम वहाँ जा रहे थे तो हमें हाउस अरेस्ट कर लिया गया। हालाँकि हमने पुलिस को चकमा दिया, हम निकल गये लेकिन जैसे ही हम लखनऊ से बाहर निकले हमें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया गया। उन्होने कहा कि हालात जब खराब होते हैं, तो सभी को जोड़ने की जरूरत होती है। सब सभी को जोड़ लोगे तो मौजूदा हूकूमत को हराने में आसानी होगी वर्ना सत्ता पक्ष क्या कम दमदार है।