आईपीएल के दिनों में सट्टा बना कारोबार
बुलंदशहर- आईपीएल की शुरूआत होते ही जनपद में अवैध रूप से सट्टा खेलने वाले सक्रिय हो जाते हैं, हालात ये हैं ये सट्टे बाज 10 रूपये के बदले कभी 100 तो कभी 800 रूपये देने तक की पेशकश करते हैं। यही वजह है कि जनपद के नये युवा लालच में आईपीएल का सट्टा खेलकर बर्बाद हो रहे हैं, क्योकि ऐसा बहुत ही कम होता है जब सट्टा में मांगा गया अंक ही आये, लेकिन बर्बादी के इस खेल में सट्टा संचालक आम लोगों को जबरजस्त मुनाफे का लालच दे खुद जरूर मालामाल हो रहे हैं। खैर लगातार मिल रही सट्टा की शिकायत के बाद अब प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। इसी को देखते हुये पुलिस ने सट्टेबाजी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
क्लब में खेला जा रहा था सट्टा
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के सट्टेबाजों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनपद के सट्टेबाज ये सट्टा किसी अनजान जगह पर नहीं बल्कि सोसायटी के अंदर क्लब में चला रहे थे, जिसके बाद खूफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ये कार्रवाई देहात पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान से सम्पन्न हुई। हार जीत पर चल रहे सट्टे के दौरान हड़कंप तब मच गया जब हार जीत वाले चोर-पुलिस खेलने लगे। इस छापेमारी में पुलिस ने 28 हजार रूपये, 12 मोबाइल, लैपटाप व एलईटी टीवी को मौके से बरामद किया।