नई दिल्ली , कोरोना के प्रसार को लेकर किए गए एक शोध में चौकाने वाली खबर सामने आई हैं | वैज्ञानिकों की एक अन्तराष्ट्रिय शोध के अनुसार पता चला की भारत , ब्राजील और अमेरिका में अनियोजित शहरीकरण कोरोना के प्रसार का सबसे बढ़ा कारण था |शोध के मुताबिक , उन स्थानों पर कोरोना का प्रसार अधिक हुआ जहाँ उच्च जनसंख्या घनतत्व , अधिक कार्बन उत्सर्जन ,ज्यादा परदूषण वनों की अधिक कटाई दर और मौसमी विविधतांए अधिक पाई जाती थी | एसे शहरों क्षेत्र जहा पहाड़ पेड़ -पौधे कम थे | ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक संवेदनशील थे | शोधकर्ताओ ने कहा , अनियोजित शहरीकरण और एसी मानव गतिविधिया जिससे प्राकृतिक संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ता हैं | उन्होंने भी कोरोना के प्रसार में वृद्धि की हैं |