आतंकी हमले में शहीद हुये जाँबाज सरज सिंह
बरेली- शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले.. वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा। जी हाँ दोस्तों कुछ यहीं पंक्तियाँ गाते हुये वतन और फर्ज की राह में आतंकियों से लड़ते हुये जनपद का एक और लाल माँ भारती की गोद में हँसते- हँसते सो गया। आपको बताते चलें कि बीते दिनों जम्मू- कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान आतंकियों द्दारा पहले से घात लगाकर किये गये कायराना हमले के दौरान हमारी सेना के 5 जवानों ने शहादत प्राप्त की थी। जिसमें एक नाम जनपद शाहजहाँपुर के लाल सरज सिंह का भी था। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सरज सिंह उस आतंकी हमले से पूर्व आतंकियों की तलाश में अपने जेसीओ के साथ सर्च आपरेशन चला रहे थे तभी अचानक हुये आतंकी हमले में साजर सिंह देश के लिये शहीद हो गये।
गार्ड आफ आनर दें किया जायेगा अंतिम संस्कार
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक शहीद का पार्थिव शरीर बरेली एयर फोर्स स्टेशन पर पहुँच चुका है। अब शहीद के पार्थिव शरीर को शाहजहाँपुर तक सड़क मार्ग तक ले जाया जायेगा। शाहजहाँपुर पहुँचने के बाद शहीद को ससम्मान गार्ड आफ आनर देकर अंतिम विदाई दी जायेगी। उधर शहीद साजर सिंह के सीमा पर शहीद होने की सूचना मिलने पर शहीद की पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरदोई की रजविंदर कौर से सरज सिंह की शादी हुये अभी 2 साल भी नहीं हुये थे कि उनकी शहादत हो गयी है। गाँव में गमगीन माहौल के बीच शहीद को अंतिम विदाई देने की तैयारियाँ चल रही हैं।