खटीमा से चुनाव लड़ रहे हैं सीएम धामी
देहरादून- चुनावी रणभेरी बजते ही राज्य की राजनीति के धुरंधरों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपना चुनावी किला फतह करने की तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपना नामांकन कराया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा से उम्मीदवारी हेतु अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। उधर आज अपना नामाकंन दाखिल करने से पूर्व धामी ने घर में पूजा-अर्चना की व भगवान का आशिर्वाद लिया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व पुष्कर सिंह ने धामी ने क्षेत्र की जनता से मुलाकात भी की।
रोमांचक हो सकता है मुकाबला
आपको बताते चलें हैं बीते दिनों ही पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें खटीमा विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है, लेकिन उत्तराखंड का इतिहास ये कहता है कि कई बार यहाँ के मुख्यमंत्री को भी जनता ने विधानसभा के चुनाव में अपनी सीट पर मौका नहीं दिया है, जिनमें एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीसी खंडूरी का भी है। फिलहाल इस चुनाव में धामी के मुकाबले में कांग्रेस के दिग्गज नेता भुवन चंद्र कापड़ी हैं, जिससे इस सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। फिलहाल अब देखना ये है कि जनता धामी को किस धाम भेजती है।