उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड धराली में विगत अगस्त माह में भीषण आपदा आई जिसमे काफी बड़े पैमाने पर जानमाल की हानि हुई कई घर होटल और दुकान तहस नहस हुए और सैकड़ों की संख्या में वहाँ जाने भी गई जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा वहां तुरंत आपदा राहत बचाव कार्य किया , इस आपदा के बाद सरकार द्वारा आपदा की जांच शुरू की किन कारणों से इस आपदा ने भीषण रूप लिया जांच का जिम्मा कर्नल अजय कोठियाल को दिया गया,जांच के बाद कर्नल कोठियाल ने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए उन्होंने आपदा विभाग की बैठक में कही ऐसी बाते बोली जो सरकार को अब असहज कर रही है.वही इस पुरे मामले पर विपक्ष को भी आपदा जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है.उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र का दौरा करने के लिए रवाना हो हुआ. कांग्रेस का कहना है कि उत्तराखंड सरकार में आपदा प्रबंधन से जुड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे दायित्वधारी रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के हालिया बयान ने सरकार की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं.कर्नल कोठियाल के बयान ने स्पष्ट किया है कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े अधूरे और भ्रामक हैं. धराली में राहत और पुनर्वास कार्यों में भारी लापरवाही ही बरती गई है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखंड कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन उत्तरकाशी धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेगा वही एक बार आपदा जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर राजनीति गरमा गई है.
कर्नल कोठियाल के वायरल वीडियो से एक बार फिर राजनीति में नया बखेड़ा खड़ा हो गया है.कर्नल कोठियाल की इस बात पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सवाल खड़े किए है.साथ ही कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन उत्तरकाशी धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सरकार से आपदा में हुए जान माल सहित मुवाबजे को लेकर सरकार की कार्य शैली पर सवाल खड़े करता नजर आ रहा है.साथ ही अब भाजपा के वरिष्ठ दर्जाधारी मंत्री कर्नल अजय कोठियाल ने आपने वायरल वीडियो पर छिड़े विवाद के बाद नया विडिओ जारी कर कांग्रेस पर आपदा जैसे मुद्दे पर राजनितिक रोटियां सेकने का गंभीर आरोप लगते हुए कई प्रश्नचिन खड़े कर दिए है।
उत्तराखंड पर अगस्त और सितंबर का महीना काफी भारी रहा था. प्रदेश को आपदा के चलते करीब पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ था. आपदा में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड आए थे. तब तात्कालिक राहत पैकेज के रूप में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन उसमें से अभी तक उत्तराखंड को एक रुपया भी नहीं मिला.दरअसल, इस धनराशि को लेने के लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट भी कराया गया, जिसकी रिपोर्ट अभी तक तैयार नहीं हो पाई है. इसी वजह से प्रदेश के पीएम मोदी की घोषणा किए गए राहत पैकेज में से एक रुपया भी नहीं मिला है.साथ कर्नल कोठियाल के वायरल वीडियो और उत्तराखंड कांग्रेस का एक उच्च स्तरीय डेलिगेशन उत्तरकाशी धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार के कामो पर हल्ला बोल दिया है.
उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन से मिली अधिकृत सूचना के अनुसार, धराली आपदा के दौरान शुरुआत में 69 लोग गुमशुदा रिपोर्ट किए गए थे. इसके बाद कई बिहार और नेपाल के लोगों के मिलने की बाद में पूछताछ हुई और आंकड़ा घटकर 53 हो गया. इसके अलावा बरामद किए गए शवों की बात करें तो धराली आपदा में कुल चार शव अब तक बरामद किए गए हैं, जिसमें से एक व्यक्ति का शव धराली में ही पहले दिन बरामद किया गया था. वहीं तीन शव आर्मी कैंप से अब तक बरामद किए गए हैं. जबकि अजय कोठियाल का कहना है कि 147 लोग मलबे के नीचे दफन हैं.ऐसे में विपक्ष के सवाल जांच रिपोर्ट को लेकर कई सावल खड़े करता नजर आ रहा है.यही वजह है की सभी विपक्षी दलों ने अब आपदा के इस मुद्दे को लेकर सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है.