अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार वकील को रौंदा, मौत

अनियंत्रित रफ्तार बनी हादसे का कारण

बलरामपुर- अनियंत्रित परिवहन कभी कभी कितना घातक हो जाता है कि उसमें न सिर्फ बिन बुलाई समस्या आ खड़ी होती है बल्कि आपकी लापरवाही से किसी को अपनी जान से भी हांथ धोना पड़ता है। जी हाँ दोस्तों कुछ ही ऐसी घटना सामने आई है जनपद से जहाँ पर एक स्कार्पियो सवार की लापरवाही से न सिर्फ एक वकील की मौत हो गयी, बल्कि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो अस्पताल के बिस्तर पर जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में जनपद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानिये क्या है पूरा मामला

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मामला दरअसल जनपद के थाना महाराज गंज के लौकहवा के निकट एनएच730 का है, जहाँ पर वकील रमन कश्यप बाइक पर सवार होकर अपने कार्यालय जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गये, बल्कि वकील की भी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर भागने की कोशिश में स्कार्पियो सवारों ने तीन अन्य लोगों को कुचल दिया, जिन्हें गंभीर हालत में ट्रामासेंटर रेफर किया गया है। उधर टक्कर के बाद स्कार्पियो सवार मौके पर स्कार्पियो छोड़ फरार हो गये। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

 

About Post Author