सपा-रालोद गठबंधन ने जिले में उतारे 6 मुस्लिम प्रत्याशी

मुरादाबाद- प्रदेश में विधानसभा चुनावों का मतदान होने में कुछ ही दिन शेष है, ऐसे में गठबंधन में आई दोनो पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सपा-रालोद ने अब 6 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सपा-रालोद ने कांठ विधानसभा से कमाल अख्तर को चुनाव  मैदान में उतारा है, तो वहीं मुरादाबाद देहात विधानसभा से पार्टी ने नवाब जान मौजूदा विधायक पर फिर से दांव चला है। उधर पार्टी ने नासिर कुरैशी को मुरादाबाद देहात से विधानसभा से टिकट दिया है, तो पार्टी की ओर से नगर विधानसभा से हाजी यूसूफ अंसारी गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। इस बार पार्टी गठबंधन ने जियाउर रहमान को पार्टी से एक बार फिर प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मोहम्मद फहीम बिलारी विधानसभा से गठबंधन के प्रत्याशी होगें।