डिजिटल डेस्क- देशभर के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) 2026 के बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले ने बड़ी मिसाल पेश की है। जिले ने तय समय से पहले ही अपना लक्ष्य पूरा कर देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान में 4 दिसंबर तक मतदाता सूची के डिजिटाईजेशन और मैपिंग का लक्ष्य निर्धारित था, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 दिसंबर किया गया। लेकिन बाड़मेर जिला प्रशासन ने समय सीमा से पहले ही 100% से अधिक डिजिटाईजेशन और 98% मैपिंग पूरी कर दी।
ऊंटों पर जाकर कलेक्ट किया डाटा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर की भौगोलिक परिस्थितियाँ इस अभियान के लिए सबसे बड़ी चुनौती थीं। जिले की आबादी का बड़ा हिस्सा दूर-दराज के इलाकों में रहता है और कई क्षेत्रों में इंटरनेट की कमी है। इन कठिन परिस्थितियों के बावजूद BLO और ERO की टीम ऊंटों पर दूरस्थ गांवों तक पहुंची और घर-घर जाकर डाटा अपडेट किया। उन्होंने कहा कि टीम का यह समर्पण और कठिन परिश्रम इस ऐतिहासिक उपलब्धि का आधार बना।
रणनीति बनाकर बीएलओ के दबाव को कम किया गया- टीना डाबी
टीना डाबी ने बताया कि पहले दिन से ही एक रणनीति बनाकर BLO के तनाव को कम किया गया। उनके ऊपर बढ़ते कार्यभार को कम करने के लिए पटवारी, ग्राम सेवक, आशा सहयोगिनी सहित चार अतिरिक्त सदस्यों की एक सपोर्ट टीम बनाई गई, जिससे काम की रफ्तार बढ़ी और गलतियाँ न के बराबर रहीं। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और जिले की टीम ने फील्ड में असाधारण मेहनत करके इसे संभव किया।” उन्होंने सभी जिलेवासियों और फील्ड स्टाफ को सामूहिक प्रयास के लिए बधाई दी।