प्रेस कांफ्रेंस में बोले कृषि मंत्री, खेती में नहीं होने देंगे बिजली संकट!

कृषि मंत्री ने आवास पर की प्रेस वार्ता

देवरिया- उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज अपने राघवनगर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता करते हुये कहा है कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में है, कोयले की वजह से न तो सूबे में बिजली संकट है और न हम सूबे में किसी भी हाल में बिजली संकट होने देंगे। प्रदेश के किसानों व आम जनता को निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहेगी। उन्होने कहा बीते 3 वर्षों में केन्द्र की मोदी सरकार ने तिलहन व दलहन पर एमएसपी की अधिकतम बढ़ोत्तरी की है। सरकार लगातार किसानों के हित में कदम उठाते हुये किसानों की फसल को वाजिब दाम देते हुये आगे बढ़ रही है।

बोले शाही जनपद आयेंगे उपमुख्यमंत्री

सूत्रों से मिली खबर मुताबिक पत्रकार वार्ता के दौरान बोलते हुये उन्होने जनपद में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन की जानकारी दी। उन्होने कहा कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य पूर्व मंत्री स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही की पुण्यतिथि के मौके पर आगामी 18 अक्टूबर को जनपद आकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जायेगा। पत्रकारों द्वारा पूँछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को  सरसों की बुवाई के लिये 2-2 किलो के मिनी पैकेट वितरित किये जायेंगे, इससे किसानों की प्रति हेक्टेयर 15 हजार तक आय बढ़ेगी।