मंदिर जा रहे परिवार की कार ट्रेलर टकराई, हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत

KNEWS DESK- राजस्थान के जयपुर के नेशनल हाईवे 148 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जयपुर में हुए इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक साल का मासूम भी शामिल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे सभी शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया कि जमवारामगढ़ इलाके में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ।

यूपी से आया था परिवार, जा रहा था मंदिर दर्शन करने

नेशनल हाइवे पर ये सड़क हादसा रविवार की सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा के बीच हुआ है। यूपी के लखनऊ का एक परिवार घूमने के लिए राजस्थान आया हुआ था। परिवार में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। परिवार के पांचों लोग सुबह कार से दौसा की ओर से खाटूश्यामजी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास उनकी कार ट्रेलर से जा टकराई और ये हादसा हो गया।

दो पुरूष, दो महिला व एक मासूम थे सवार

मृतकों की पहचान सत्य प्रकाश (60), पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और पोती वर्णा (1 वर्ष) के रूप में हुई। हादसे में यूपी का पूरा परिवार खत्म हो गया। दरअसल, टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों लोग कार में बुरी तरह फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

टक्कर इतनी भीषण की गहरी खाई में गिरा ट्रेलर

कार से टकराने के बाद ट्रेलर पलटकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला। शवों को नीम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, खाई में गिरे ट्रेलर में चालक बुरी तरह फंस गया। जिसे केबिन काटकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चालक को गंभीर हालत में नीम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ट्रेलर के खलासी को भी मामूली चोट आई है।

About Post Author