खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने जन- समस्याओं को नागौर आवास पर सुना, निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

रिपोर्ट:  सुनील शर्मा

नागौर/जयपुर, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को अपने नागौर स्थित आवास पर जन समस्याओं को सुना. बेनीवाल ने खींवसर सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगो और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और समस्याओं को सुनकर दूरभाष पर निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

बेनीवाल करेंगे खींवसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा,लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करके आम जन से करेंगे संवाद

विधायक हनुमान बेनीवाल 10 जनवरी बुधवार से खींवसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे,बेनीवाल जहां ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जाकर लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे वहीं समस्याओं को सुनकर जन संवाद भी करेंगे,बुधवार को विधायक बेनीवाल खरनाल मुख्यालय पर तेजाजी महाराज के दर्शन करके अपने कार्यक्रमो की शुरुआत करेंगे उसके बाद पांचला सिद्धा,पिपलिया,साटिका खुर्द,खटोड़ा,बिरलोका,पापासनी, कुड़छी तथा नारवा कल्ला ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आम जन का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे वहीं लोगों से संवाद करके जन समस्याओं को सुनेगे।

इन मुद्दो को लेकर की राज्य के डिस्कॉम चेयरमैन व अजमेर डिस्कोम के प्रबंध निदेशक से बात,भेजे पत्र

विधायक हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत से जुड़ी समस्याओं को लेकर राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव व डिस्कॉम चेयरमैन व अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्ता की व पत्र भी भेजे विधायक ने खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुलासर,शिवपुरा तथा हनुमानसागर में निर्माण हो चुके नए जीएसएस पर शीघ्रता से पावर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाके उनका संचालन प्रारंभ करने,ग्राम जालों की ढाणी,अखासर व सियागो की ढाणी में टेंडर प्रक्रिया के अधीन जीएसएस के शीघ्रता से टेंडर करवाके कार्य शुरू करवाने ग्राम पाबूसर में 33/11 केवीए जीएसएस का निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करवाने,खींवसर विधानसभा के ग्राम रामसर तथा साटिका खुर्द में निर्माणाधीन 33/11 KVA जीएसएस का कार्य शीघ्रता से करवाने तथा ग्राम जसनाथपुरा,भोमासर,दुजासर,सोवो की ढाणी,हनुमाननगर तथा नाहरसिंहपुरा में स्वीकृत नए जीएसएस का कार्य शीघ्रता से करवाने हेतु टेंडर जारी करवाने की बात कही।

About Post Author