उद्घाटन का फीता काटने को लेकर भिड़े IG और विधायक, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

KNEWS DESK- राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर के अलोदा में नए थाने के उद्घाटन के दौरान फीता काटने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (IG) और विधायक में जमकर बहस हो गई। दोनों के बीच हो रही इस बहस का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, खाटू श्याम मंदिर के अलोदा में नए थाने के निर्माण के बाद उसका उद्घाटन होना था। इस मौके पर अधिकारियों ने उद्घाटन समारोह में जिले के IG  आईपीएस अजय लांबा, कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र चौधरी व भाजपा नेता गजानंद कुमावत को बुलाया था। समारोह में सब कुछ ठीक चल रहा था पर जब उद्घाटन के लिए फीता काटने की बारी आई तब IG अजय लांबा ने कैंची भाजपा नेता गजानंद कुमावत के हाथों में सौंप दी, जिसका विरोध बगल में खड़े क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी ने किया और कहा कि ये प्रोटोकॉल के खिलाफ है। जब क्षेत्रीय विधायक खुद कार्यक्रम में मौजूद है तब हारे हुए प्रत्याशी से आप कैसे फीता कटवा सकते हैं? इतना कहते हुए विधायक ने कैंची गजानंद कुमावत के हाथों से लेते हुए दोबारा IG  के हाथों में दे दी। दोबारा फिर से IG  ने कैंची भाजपा नेता गजानंद कुमावत को दे दी। इसे देख विधायक और IG  अजय लांबा के बीच जमकर बहस होने लगी। इस दौरान उद्घाटन का वीडियो बना रहे लोगों ने इस बहस का भी वीडियो बना लिया।

इस पूरे घटनाक्रम की विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रशासन को इस तरह किसी राजनीतिक दल के पक्ष में झुकना नहीं चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पराजित उम्मीदवार को जबरन उद्घाटन में आगे करने की कोशिश की जा रही है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

इसी दौरान भाजपा नेता गजानंद कुमावत ने बिना किसी और विवाद के फीता काट दिया। इससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। कांग्रेस समर्थकों ने इसे सरकारी तंत्र द्वारा भाजपा के पक्ष में पक्षपात करार दिया, जबकि भाजपा समर्थकों ने इसे औपचारिकता बताते हुए विवाद को अनावश्यक बताया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.