उपमुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, धमकी देने वालों को पुलिस ने जेल से किया गिरफ्तार

KNEWS DESK- राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को पुलिस ने जयपुर की सेन्ट्रल जेल से गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को अंजान नंबर से उनके निजी नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसकी जानकारी बैरवा ने पुलिस को दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए धमकी के लिए आये नंबर की डिटेल निकालनी शुरू की।

पुलिस द्वारा डिटेल निकालने पर पता चला कि धमकी भरा फोन जयपुर की सेन्ट्रल जेल से किया गया था, जिसपर पुलिस ने सेन्ट्रल जेल में छापा मारते हुए मोबाइल को बरामद कर लिया और फोन करने वाले तीन आरोपियों को सेन्ट्रल जेल से ही गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो जनसेवा का कार्य करता हूँ मुझे किसी के मारने की क्या मंशा हो सकती है। मुझे लगता है कि आरोपियों ने भी शरारत के तौर पर धमकी दी होगी, उनका इरादा भी मेरी जान लेने का नहीं रहा होगा।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि जेल के अंदर मोबाइल और सिम कार्ड पहुंचने का मुख्य कारण निचले स्तर पर व्यवस्थागत खामी है उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए जेलों में हाई-टेक जैमर सिस्टम लगाया जाएगा, जिससे यदि किसी तरह मोबाइल फोन या सिम कार्ड जेल के अंदर पहुंच भी जाते हैं, तो उनका इस्तेमाल संभव नहीं होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.