KNEWSDESK- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। राजस्थान में आज नामांकन की आखिरी तारीख थी। इसी को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के समय पत्नी सुनीता गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत मौजूद थे। आपको बता दें कि सरदारपुरा विधानसभा सीट अशोक गहलोत का गढ़ माना जाता है। इस सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं। सीएम गहलोत ने छठी बार अपना नामांकन जमा किया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से बाहर आने के बाद, मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन चुनावों में माहौल हमारे पक्ष में हैं। विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है। वे कोई आरोप नहीं लगा पा रहे हैं, इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। वे हमारी उपलब्धियों पर चर्चा नहीं करते हैं। हमने एक के बाद एक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता माई – बाप होती है। जनता ने सरकार को रिपीट करने का मूड बना लिया है। आज गांव – गांव और शहर – शहर हमारी योजनाओं की चर्चा हो रही है। कोरोना में हमारा मैनेजमेंट शानदार रहा। हमारे भीलवाड़ा मोडल की चर्चा हुईं। आगे कहा कि बागी भी पार्टी के लोग ही है। उनसे बातचीत चल रही है। उन्हें मना लिया जाएगा। सब मिलकर काम करेंगे। हमने पांच साल जनता के लिए शानदार काम किया है। कांग्रेस ने जो गारंटियां दी है। उन्हें पूरा करेंगे। जनता हमारी गारंटी पर भरोसा करेगी । हमने जनसेवा का धर्म निभाया हैं।
सीएम गहलोत के पास कार भी नहीं
अशाेक गहलोत द्वारा जमा किए गए एफिडेविट के मुताबिक , उनके पास 20 हजार रुपये नकद है, उनकी पत्नी सुनीता गहलोत के पास केवल 10 हजार रुपये नकद है। उनके पास कार भी नहीं है। गहलोत के बैंकों में कुल जमा पूंजी 1,93,23,627 रुपये हैं। गहलोत को बैंक का लोन या कोई सरकारी कर्ज नहीं देना है। इसका मतलब कि गहलोत के ऊपर कोई कर्जा नहीं है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो 1,95,23,627 रुपये कीमत है। अशोक गहलोत ने एफिडेविट में सोने की कीमत 30 हजार के आस – पास बताई है।