KNEWS DESK- बीते दिन मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नेवी में कार्यरत पति सौरभ की हत्या कर उसकी लाश ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था। सौरभ हत्याकांड का ने लोगों का दिल झकझोर दिया था।
इसी से मिलता-जुलता मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने 12 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और फिर शव को बोरे में भरकर तड़के सुबह उसे ठिकाने लगाने का प्रयास किया पर अपने मकसद में नाकाम रही और पुलिस की पकड़ में आ गई।
राजस्थान के जयपुर में रहने वाला धन्नालाल (45) जयपुर में ही सब्जी बेचने का काम करता था। उसकी शादी गोपाली (42) से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद गोपाली का संबंध दीनदयाल (30) से हो गया। शुरू में इनके संबंध की जानकारी धन्नालाल को नहीं हुई पर धीरे-धीरे गोपाली की हरकतों की वजह से धन्नालाल को गोपाली के संबंध की जानकारी हो गई। पहले तो धन्नालाल ने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया पर उसने उसकी बात नहीं मानी।
बीती 15 मार्च को गोपाली अपने प्रेमी दीनदयाल से मिलने उसकी दुकान पर गई थी। इस बात की जानकारी होने पर धन्नालाल भी दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां उसने दोनों को रंगे-हाथ पकड़ लिया। दोनों को एक साथ देख धन्नालाल गुस्से से लाल हो गया और दोनों में मारपीट हो गई। पीछे खड़ी पत्नी ने रॉड से अपने पति पर हमला कर दिया। चोट सिर पर लगने की वजह से धन्नालाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बोरे में भर दिया और सुबह होने का इंतजार करने लगे। तड़के सुबह होते ही दोनों ने बोरी को बाइक में रखा और जंगल की तरफ चले गए। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने लाश को जलाने का प्रयत्न किया पर किसी के आ जाने की वजह से उन्हें अधजली लाश को वहीं छोड़कर भागना पड़ा। सुबह होने पर ग्रामीणों ने अधजली लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपति पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में गोपाली ने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि उसने दीनदयाल के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इसके बाद मंगलवार शाम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद दोनों ने धन्नालाल के शव को प्लास्टिक के बोरे में डाला और करीब 7 किलोमीटर दूर ले जाकर आग लगा दी. जांच में यह भी आया कि गोपाली और दीनदयाल इस हत्या की साजिश पहले से रच चुके थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।