पंजाब- गुरदासपुर के नजदीकी जिले होशियारपुर के तलवाड़ा स्थित सी-पाइट कैंप के ट्रेनिंग ऑफिसर सूबेदार गुरनाम सिंह ने बताया है कि पैरामिलिट्री (बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटी) के लिए लड़के और लड़कियों के लिए कुल 75768 पद प्रकाशित किए गए हैं।
बीपी, सीआईएसएफ और असम राइफल्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2023 है। इन पदों के लिए लिखित एवं शारीरिक प्रशिक्षण सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में शुरू हो गया है। जिला गुरदासपुर के जिन लड़के-लड़कियों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपना आवेदन पत्र और भर्ती दस्तावेज सी-पाइट कैंप तलवाड़ा में ला सकते हैं।
भर्ती शर्तों के अनुसार एससी लड़के और लड़कियों की आयु 18-23 वर्ष होनी चाहिए। एस.टी. लड़कों और लड़कियों के लिए 05 वर्ष की छूट दी गई है। लड़कों के लिए ऊंचाई 170 सेमी और लड़कियों के लिए 157 सेमी है। शिविर में प्रवेश के लिए उम्मीदवार सोमवार से शुक्रवार तक किसी भी दिन प्रातः 09 बजे के बाद आ सकते हैं। प्रशिक्षण अधिकारी सूबेदार गुरनाम सिंह ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को रहना और खाना बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 62830-31125, 99882-71125, 94787-93847 पर संपर्क करें।
ये भी पढ़ें- पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- शेरी कलसी