पंजाब- 2013 बैच के आईएएस अधिकारी विशेष सारंगल ने मोगा जिले के डिप्टी कमिश्नर का पदभार संभाल लिया। इससे पहले वे गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे। इसके अलावा वह शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला और जालंधर जिलों में डिप्टी कमिश्नर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना होगा कि हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिले। सरकारी कार्यों में पारदर्शिता, निरंतरता और गति लाई जाएगी तथा मोगा जिले के निवासियों को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने जिला निवासियों से मोगा जिले के विकास व अन्य कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन-सेवाएं तय समय-सीमा में उपलब्ध कराई जाएं। सभी प्रकार के दबाव से मुक्त होकर कार्य किया जाए। इससे पहले मोगा पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर हरकीरत कौर चाने, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जी), सारंगप्रीत सिंह औजला, एसडीएम मोगा, हरकंवलजीत सिंह एसडीएम बाघापुराना, सुभी आंगरा सहायक कमिश्नर (जी) और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- ‘बिल लियाओ इनाम पाओ’ योजना के तहत 2601 विजेताओं ने जीते ₹1.52 करोड़ के पुरस्कार- हरपाल सिंह चीमा