भक्तों द्वारा सजाया जा रहा शहर, पूरा गुरदासपुर हुआ “राममय”, धार्मिक संस्थाओं की ओर से लोगों को फ्री में बांटे जा रहे झंडे

रिपोर्टर – हरजिंदर सिंह भुलर

पंजाब –  22 जनवरी के समागम को लेकर जहां पूरे भारत में खुशियों की लहर है वहीं गुरदासपुर के लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. यहां पर भक्तों द्वारा पूरे शहर को सजाया जा रहा है. वहीं भगवान राम के स्वागत में हर कोई राम के रंग में रंग चुका हैं| राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में केवल एक दिन शेष रह गया हैं प्रभु श्रीराम कि भक्ति में सभी धार्मिक उत्साह से सराबोर हैं |

22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है, यही उत्साह गुरदासपुर में देखने को मिल रहा है, जहाँ पर हर गली घर को भगवान के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है| हर दुकान के बाहर श्री राम के झंडे लगाए गए हैं, वहीं अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं की ओर से लोगों को फ्री में झंडे भी बांटे जा रहें हैं| वहीं लोगों द्वारा यह मांग भी की जा रही है कि 22 जनवरी को पूरे ही पंजाब मे शराब में मीट की दुकान बंद होनी चाहिए क्योंकि यह अवसर बहुत ही सालों बाद आया है|

 

लोगों ने कहा कि पंजाब सरकार को यह फैसला लेना चाहिए जिससे कि भक्तों में और ज्यादा खुशी आयेगी वहीं अगर बाजार की बात करें तो बाजारों में काफी ज्यादा रौनक देखने को मिली खास तौर पर लोग बड़ी गिनती में झंडा अपने घरों में लेकर जा रहें हैं और अपनी दुकानों के बाहर भी झंडा लगा रहे हैं।

About Post Author