पंजाब स्पीकर कुलतार संधवां ने पंजाब विधानसभा सत्र के मौके पर कोटकपूरा के छात्रों के साथ की बातचीत

Knews Desk, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किला नौ, शेर सिंह वाला, पक्खी कलां, संधवां और चंदबाजा कोटकपूरा, जिला फरीदकोट के 90 विद्यार्थियों ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी और विधायी कार्यों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की। सत्र की कार्यवाही देखने आए स्कूली विद्यार्थियों ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से भी मुलाकात की, जिन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में कड़ी मेहनत कर सफल बनने तथा राज्य और देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

संधवां ने कहा कि सदन की कार्यवाही देखकर जहां विद्यार्थियों को राज्य की विधायी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलती है, वहीं राजनीतिक नेताओं की कारगुजारी भी वास्तविक अर्थों में देखी जा सकती है। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब के युवा विदेश जाने की इच्छा त्यागकर यहीं रहकर अच्छा रोजगार प्राप्त करें तथा समाज के कल्याण के लिए काम करें। इस अवसर पर स्कूल अध्यापकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी और विधायक प्रो. बलजिंदर कौर भी उपस्थित थे।

About Post Author