पंजाब : भाकड़ा डैम में घुसा बारिश का पानी,लोगों के बीच फैली दहशत

KNEWS DESK… भाखड़ा बांध की बायीं गौलरी में रात में हुई बारिश का पानी घुस गया। जिसे पंप लगा कर बाहर निकाला गया। इससे किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई। B.B.M.B.  प्रशासन ने माना है कि गैलरी में बारिश का पानी घुस गया है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है और कोई नुकसान नहीं हुआ है।

दरअसल आपको बता दें कि इस गैलरी में बिजली का उत्पादन किया जाता है। कल की भारी बारिश के बाद भाखड़ा बांध की बायीं गैलरी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि भाखड़ा बांध की बायीं गैलरी में भारी मात्रा में पानी घुस गया है, जिसे निकालने के लिए कर्मचारी तैनात हैं और कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस संबंध में जानकारी के लिए संपर्क करने पर B.B.M.B.  के मुख्य अभियंता जनरेशन जगजीत सिंह ने भी पुष्टि की कि कल की भारी बारिश के बाद बायीं गैलरी में पानी घुस गया था, जिसे हटा दिया गया और कोई नुकसान नहीं हुआ। और चिंता की कोई बात नहीं है। स्थिति पर काबू पा लिया गया है और भाखड़ा बांध की सभी मशीनें चल रही हैं, घबराने की जरूरत नहीं है, B.B.M.B.  प्रशासन इसका पूरा ध्यान रख रहा है।

यह भी पढ़ें… पंजाब : भाखड़ा डैम को लेकर सीएम मान ने कही बड़ी बात

About Post Author