पंजाब- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के बीच, पंजाब पुलिस को कुख्यात गैंगस्टर करनजीत सिंह उर्फ जस्सा हप्पोवाल की गिरफ्तारी से बड़ी सफलता मिली है। जो विदेश स्थित गैंगस्टर राजेश का गुर्गा है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को यहां जानकारी दी कि कुमार उर्फ सोनू खत्री और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा मोहनवालिया को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपियों ने आग लगाने से पहले दोनों मृत महिलाओं के शरीर और चेहरे पर मिट्टी का तेल भी डाला था।
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 30 बोर और 32 बोर सहित दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा उनकी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना पंजीकरण नंबर प्लेट के जब्त कर ली है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट के बाद कि जस्सा हप्पोवाल अपने विदेशी-आधारित आकाओं के निर्देशों पर 3-4 लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहा है और अपने अगले लक्ष्यों में से एक की रेकी करने की राह पर है। काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीमों ने एक योजना तैयार की। सावधानीपूर्वक योजना बनाई और जालंधर के बाहरी इलाके में उसकी मोटरसाइकिल को रोकने के बाद उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के स्वागत में दुबई में उमड़ा जनसैलाब, जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी